Blog Website में (xyz) Custom Domain Add कैसे करें ?


अगर आप Blogger हैं तो आपको Domain के बारे में पता ही होगा कि हमारी Website के लिए Domain कितना जरूरी है । अगर आप Blogging में नए हैं और आपको नहीं पता कि Domain क्या है तो बता देता हूँ कि जब हम नया Blog Create करते हैं तो हमें Blogger की तरफ से Free Sub-Domain मिलता है जो कि Blogspot.com होता है ।


हमें इस Sub-Domain की जगह पर Domain लगाना होता है जैसे के www.sitename.blogspot.com यह Sub-Domain है अब हम Blogspot को हटा कर सिर्फ .com/.in/.net इत्यादि जैसे Domain Add करना है । Domain को हमें Buy करना होता । इसके पैसे देने होते हैं और हर साल Renew भी करना होता है ।


Blogger में Custom Domain कैसे Add करें

Sub-Domain से भी Website चला सकते हैं अगर हमें अपनी Website को Professional बनाना है तो Custom Domain लेना पड़ता है 


Custom Domain से Ranking में भी असर पड़ता है और Google Adsense भी Sub-Domain के बदले जल्दी मिल जाता है । Costom domain से Blogspot हट जाता है और Website का नाम भी Short हो जाता है और अच्छा भी लगता है । इस लिए Custom Domain Add करना जरूरी है ।


ब्लॉग website में Custom Domain कैसे Add करें ? 

जब हम Custom Domain लेते हैं तो Blogger में Custom Domain Add कैसे करें ? यह बहुत कम लोगों को पता होता है । वह website की Settings में जाकर सीधा है Custom Damain वाली Option पर जाकर अपना Domain Add करने की कोशिश करते हैं मगर Custom Domain Add नहीं होता । लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि Website में Custom Domain कैसे Add करें ?


लेकिन मैं आपको Gen.xyz Website से Custom Domain कैसे Add करें ? इसके बारे में बताऊंगा । क्योंकि इस Gen.xyz Website से Free में xyz Domain मिल रहा था । इसलिए मैंने यहां लिया है और बहुत सारे लोगों ने भी लिया था । अब बहुत सारे लोगों को यह xyz Domain Add करने में बहुत दिक्कत आ रही है । अगर आप ने भी इस website से xyz Domain लिया है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । यहां आपको जानकारी मिलेगी कि xyz Domain Website में कैसे Add करें ?

अगर आप किसी दूसरी Website से Domain लेते हैं तो उसमें भी यह भी Process होगा ।


Gen.xyz वेबसाइट से Blogger में Custom Domain add कैसे करें ?

  •  सबसे पहले जहां से अपने Domain लिया है उस website में जाकर Login करें ।

  • फिर अपने Domain पर जाएं और Domain के सामने Manage का Option आएगा । Manage पर Click करें ।


Website में custom domain कैसे add करें

  • नई Window open होने के बाद थोड़ा नीचे जाकर Nameservers लिखा होगा और उसके नीचे दो Option होंगी । उसमें Use Default Nameserver पर click करना है । फिर नीचे Green Button में Manage DNS की Option नज़र आएगी । उस पर Click करें ।


Website में custom domain कैसे add करें

  • नई Window Open होने के बाद नीचे Advance Settings लिखा होगा और नीचे Boxes बने होंगे ।


Website में custom domain कैसे add करें

  • जिसमें Host, Record Type और Adress को fill करना है ।

  1. Host Name में www लिखना है ।
  2. Record Type में CNAME(Alias) Select करना है ।
  3. Adress में ghs.google.com डालना है ।


फिर साथ ही New Record का Button होगा । उस पर click करके नीचे और Boxes आ जाएंगे । उनमे क्या भरना है यह ध्यान से पढ़ें :-

  • सबसे पहले अपनी Blogger Website पर जाकर Settings में Custom Domain में अपना custom domain डालना है । फिर नीचे Red Lines में कुछ लिखा हुआ आ जायेगा ।

Website में custom domain कैसे add करें


  • उसमें से Name के आगे जो कुछ लिखा होगा उसको Copy करना है । नीचे image में भी देख सकते हो ।


Website में custom domain कैसे add करें

  • उस नाम को वापस दूसरी वेबसाइट में जाकर Host के नीचे वाले दूसरे Box में Paste करना है ।

फिर Blogger पर आकर वहां से ही Destination के आगे एक Website दी होगी । उसको भी Copy करें ।



फिर वापस Gen.xyz में जाकर Adress के 2nd Box में उसको भी Paste कर दें ।

  • Record Type के दूसरे Box में भी CNAME ही Select करें ।
  • Save Changes पर Click करें ।

 

Settings Save होने के बाद 10-15 मिनट बाद अपनी Blogger Website में Custom Domain दुबारा Add करें । आपका Custom Domain Add हो जाएगा ।


तो आपको पता लग गया होगा कि blogger website में Custom Domain Add कैसे  करें ? अगर Custom Domain Add करने में कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं ।