Ipl से पैसे कैसे कमाये ? / क्रिकेट से पैसे कैसे कमाये ? 

Cricket Matches/IPL से पैसे कैसे कमाये ? आज के समय में क्रिकेट देखना किसे पसंद नहीं । बहुत सारे लोग हैं जो क्रिकेट के दीवाने हैं । क्रिकेट में जब IPL की बात होती है तो हम बहुत खुश हो जाते हैं । IPL के Matches तो हमारे लिए Matches नहीं Emotions हैं, हमारी जान हैं । हम सब IPL Matches का इंतज़ार बेसब्री से करते हैं ।


इन Cricket के matches को देखने के साथ अगर आपको पैसे कमाने का मौका मिल जाये तो कैसा रहेगा ।  आपने dream11,Mpl और इनके जैसे बहुत सारे Apps के बारे में सुना होगा या कभी Try किया होगा लेकिन क्या आप पैसा कमा सके । इन apps में ज्यादा investment करना पड़ता है । इस लिए ड्रीम11 जैसी एप्स को कुछ लोग ही इस्तेमाल कर पाते हैं ।

क्रिकेट से पैसे कैसे कमाये


लेकिन आज हम आपको ऐसी एक Aplication के बारे में बताएंगे जिसमें आप बहुत कम यानी कि 50 रुपए डाल कर 500 तक कमा सकते है । अगर आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी है जैसे कि कौन सा प्लेयर अच्छा batsman है और कौन बहुत अच्छा bowler है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हो ।


इस App से आप सिर्फ Cricket से ही नहीं बल्कि Football matches से भी पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप को football matches देखना पसंद है तो यह app आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है ।


बहुत समय इंतज़ार करने के बाद 2020 के आई.पी.एल  के मैचेस शुरू होने वाले हैं । आज हम आपको बताएंगे कि आप IPL से पैसे कैसे कमाये या किसी भी Cricket Matches से पैसे कैसे कमाये ?
हम आपको ऐसी Application के बारे में बताएंगे जिससे आप IPL matches से बहुत पैसा कमा सकते हैं । सिर्फ IPL से ही नहीं बल्कि और भी दूसरे होने वाले Cricket Tournaments से आप पैसा कमा सकेगें ।

इस Application का नाम है Exchange 22


Download App


Refel link:- EX22@BW@50402


Exchange22 App क्या है ?

Exchange 22 App एक ultimate gaming fantasy platform है जिसमें हम अपनी Sports की knowledge से इस aplication से पैसा कमा सकते हैं । इसकी खास बात यह है कि इसमें दूसरी Apps की तरह टीम नहीं बनानी बढ़ती । बस एक खिलाड़ी से ही हम पैसे कमा सकते हैं । Exchange22 App में Investment भी बहुत कम होती है । जिसके कारण आप कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमा सकते हो ।


Exchange 22 से पैसे कैसे कमाये ?

सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए लिंक से Exchange 22 App को install कर लेना है उसके बाद क्या करना है उसके बारे नीचे ध्यान से पढ़ें ।


Register

Exchange 22 App को install करने के बाद आपको अपने Mobile Number से App में Register कर देना है । आप Gmail id से भी register कर सकते हैं ।


Select match

Exchange 22 में Register करने के बाद आपको upcoming matches दिखाई देंगे । उसमें आपको एक मैच select कर लेना है उसके बाद आपको दो options दिखाई देंगी :-

1) Buy/Sell
2) Multibagger

इसमें आपको Buy/Sell की option को select करना है । फिर दोनों टीमों के Players के नाम आयेंगे और उनके नीचे उनका Buy और Sell का price भी होगा । उसके बाद आपको Buy या Sell करना है यह जानने से पहले यह जान लेते हैं कि Buy और Sell का मतलब क्या है ।


Buy

Exchange 22 App में अगर आप किसी Player को Buy करते हैं जैसे कि आपने Virat Kohli को 40 रुपये में Buy किया और उसके Point 50 हुए तो आपको 10 रुपये का फायदा होगा और अगर 55 Points होते हैं तो 15 रुपये का ।
अगर Virat Kohli 30 Points ही बना पाया तो आपको 10 रुपए का loss होगा ।
आसान भाषा में कहूँ तो आप किसी खिलाड़ी पर जितने रुपये लगा कर buy करते हो और वह खिलाड़ी उन रूपयों से ज्यादा points बनाता है तो आपका फायदा है । आप एक खिलाड़ी पर multiple shares भी लगा सकते हैं मतलब कि उसको एक से ज्यादा बार Buy कर सकते हैं । ऐसा ही sell में भी कर सकते हो ।

For exmple

किसी प्लेयर का Buy Price 20 रुपए है । उसको अपने 2 शेयर्स लगा कर यानी 40 में buy किया । अगर वह 30 points बनाता है तो आपको 20 का फायदा होगा क्योंकि 20 लगाए होते तो 10 का फायदा होता । लेकिन अपने 40 लगाए तो आपको 20 का फायदा हुआ ।



Sell

Sell की option buy से बिल्कुल उलट यानी विपरीत है । इसमें अगर अपने Kohli को sell किया 40 रुपये में और वह 20 points ही बना पाता है तो इसमें आपको 20 का profit होगा । लेकिन 40 से ज्यादा 50 points बनाता है तो 10 का loss होगा ।
इस तरह अगर खिलाड़ी Sell किये पैसों से कम Points बना पाता है तो इसमें आपका ही फायदा है ।
इस लिए sell हमेशा थोड़े कमज़ोर खिलाड़ी को करें ।

अब आपको Buy और Sell के बारे में तो समझ आ गया होगा ।


Multibagger

Multibagger में किसी खिलाड़ी हो hold करना होता है । अगर वह खिलाड़ी जिसको अपने hold किया है वह सबसे ज्यादा Points बनाता है तो उसके पैसे आपको मिलेंगे । अगर वह कम points बना पाता है तो आपका loss होगा ।

अब आपको Points के बारे में बताते हैं जो कि बिल्कुल simple हैं । जिसके तरीके से कोई player score बनाता है उसके हिसाब से उसको point मिलते हैं । जैसे खिलाड़ी six लगाता है तो उसको 2 Point मिलते हैं हर six के । बाकी नीचे हमने Points Table दिया है वहां से आप आसानी आए समझ पाएंगे ।

Points System

Exchange 22 में Point System अलग - अलग  मैचों के अलग - अलग होता है । जैसे T10, T20, ODI, Test Matches सब के कुछ अलग points होते हैं । नीचे आप Poins देख सकते हैं -

T10 matches

  • Every Single Run        1 Point
  • Every Baundary          1 Points
  • Every Six                      2 Points
  • Half Century               8 Points
  • Every wicket               20 Points
  • Hatrik                            8 Points
  • Every Maiden over    12 Points
  • Every Catch Taken.    8 Points
  • Run Out                       12 Points
  • Stumping                     12 Points

 

T20

  • Every Single Run        1 Point
  • Every Baundary          1 Points
  • Every Six                       2 Points
  • Half Century                7 Points
  • Century                        15 Points
  • Every wicket               20 Points
  • Hatrik                             5 Points
  • 4 wickets houl.              8 Points
  • Every Maiden over      7 Points
  • Every Catch Taken.     8 Points
  • Run Out                        12 Points
  • Stumping                     12 Points

 

ODI

  • Every Single Run        1 Point
  • Every Baundary          1 Points
  • Every Six                       2 Points
  • Half Century                5 Points
  • Century                         8  Points
  • Every wicket               25 Points
  • Hatrik                            5 Points
  • 4 wickets houl.            5 Points
  • Every Maiden over      5 Points
  • Every Catch Taken.     8 Points
  • Run Out                        12 Points
  • Stumping                     12 Points

 

  • Test Match
  • Every Single Run       0.5 Point
  • Every Baundary          1 Points
  • Every Six                      3 Points
  • Half Century                7 Points
  • Century                        15 Points
  • Double Century          15 Points
  • Every wicket               12 Points
  • Hatrik                            5 Points
  • 4 wickets houl.            8 Points
  • Every Maiden over     1 Points
  • Every Catch Taken.     6 Points
  • Run Out                        12 Points
  • Stumping                      12 Points

इस तरह जब कोई खिलाड़ी Score बनाता है तो उसको points मिलते हैं । अगर ज्यादा Sixes लगाता है तो उसके बहुत ज्यादा points होंगे ।
अगर कोई bowler ज्यादा wickets लेता है तो उसकी एक wicket के 20 points मिलेंगे । इस लिए किसी अच्छे bowler को Buy करें ।


इस Exchange 22 App से Ipl में अच्छी earning की जा सकती है । IPL में हम आसानी से अंदाजा लगा लेते हैं कि आज कौन सा player अच्छा खेल सकता है । Ipl को तो छक्कों (Sixes) का त्योहार भी कहा जाता है । सभी top के खिलाड़ी होते हैं । अगर आपने किसी अच्छे खिलाड़ी को Buy कर लिए चाहे 30-40 रुपये लगाकर और वह बहुत अच्छा खेला तो 150-200 रुपये आसानी से कमा सकोगे ।
जैसे के पिछले साल 2019 में David Warner का हर मैच में अच्छा प्रदर्शन रहा था । Andrew Russle ने भी बहुत कमाल दिखाया था हर मैच में । इस तरह ऐसे खरतनाक प्लेयर को buy करें और पैसे कमाएं ।


इसके इलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो Ipl में कभी - कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते उनको sell कर सकते हैं 


How to Withdraw money

Exchange 22 Application में जब आपके 200 रुपये हो जाएंगे तो उसको आप Withdraw कर सकते हैं । आप सिर्फ अपने Bank Account में ही ट्रान्सफर कर सकते हैं । उसके लिए आपको अपने Pan Card और Account Number से लिंक करना होगा । अगर आपका अपना Pan Card नहीं है तो आप किसी और का इस्तेमाल कर सकते हैं और Account Number अपना दे सकते हैं । इस तरह आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं ।


इस तरह यह App बहुत ही कमाल है इसमें आप कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा Earn कर सकते हैं ।

Cricket Matches के इलावा इसमें Football के matches भी होते हैं । अगर आपको football देखना पसंद है और आपको उसकी अच्छी जानकारी है तो आप फुटबॉल के Matches से भी पैसे कमा सकते हैं । Football का point system अलग होता है ।
इसको आप App की More Option में जाकर देख सकते हैं ।

अब आपको समझ आ गया होगा कि Ipl से पैसे कैसे कमाये या Football से पैसे कैसे कमाये ? बस आपको Exchange App install करनी है और उसमें Players को Buy/Sell करना है ।

अगर आपको किसी तरह की कोई confusion है तो आप comment करके पूछ सकते हैं और अगर यह Exchange 22 App अच्छा लगा तो भी comment करके जरूर बताना ।

धन्यवाद । ।