Jio और Airtel Sim पर Caller Tune Activate/Deactivate कैसे करें ?
 

नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि Jio Sim पर और Airtel Sim पर Caller Tune कैसे लगायें ? आज के समय में Caller Tunes का Trend चल रहा है । जब हम किसी दूसरे को फ़ोन लगाते हैं तो हमें Song सुनने को मिलता है । ऐसे ही अगर आप भी अपने Mobile Number पर अपनी मनपसंद का Song लगाना चाहते हैं तो बिल्कुल आसानी से लगा पाएंगे और बिल्कुल फ्री में ।

Jio और Airtel Sim पर Caller Tune Activate/Deactivate कैसे करें ?


Jio Sim पर Caller Tune कैसे सेट (activate) करें ?

Jio नंबर पर Song लगाने के लिए आपको नीचे दिए stpes को फॉलो करना है -

1). Playstore से JioSaavn Music App को install करें । अगर Jio Mobile में लगाना चाहते हैं तो उसमें पहले ही Install होगा ।


2). JioSaavn App Open करने के बाद अपनी Language select करें । आप जो भी language Select करेंगे उसी भाषा के ही Song आएंगे ।


3). JioSaavn App के Search बार में से अपने मनपसंद Song को Search करें । फिर उसको Play करना है ।



4). Song Play करने के बाद Screen पर 3Dots नज़र आएंगे । उन Dots पर Click करना है । Jio Mobile में Menu Button दबाएँ ।

Jio और Airtel Sim पर Caller Tune Activate/Deactivate कैसे करें ?


5). फिर Set Jio Tune option पर click करें । 

Jio और Airtel Sim पर Caller Tune Activate/Deactivate कैसे करें ?


अगर उस Song की Caller Tune Available होगी तो Set Jio Tune की Option आएगी । फिर उस Option पर Click करें और आपकी Caller Tune Set हो जाएगी ।

याद रखें कि अब Jio Sim पर एक बार ही Free Caller Tune Set कर सकते हैं और अगर आप दुबारा Change करना चाहते हैं तो पैसे लगेगें । जब आप का Jio Plan Expire होगा और आप नया Recharge कराएंगे तब ही Free में दुबारा Caller Tune Change कर सकते हैं ।


Jio Sim पर Sms से Caller Tune कैसे Set करें ?

इसके इलावा Sms के जरिये भी आप Jio Caller Tune सेट कर सकते हैं । Jio Sim पर Sms से Caller Tune Activate करने के लिए नीचे दिए Steps Follow करें -

1). सबसे पहले अपने Message Box में उस Song का नाम लिखें जिसकी Caller Tune लगाना चाहते हैं ।

2). 56789 Number पर उस Message को Sent कर दें ।

3). Result में आये Songs में से अपना Song चुनिए और जिस नंबर पर Song है जैसे के 3 नम्बर पर आपका song है तो 3 लिख कर Reply करें ।

4). उनका Reply आएगा । उसमें All Users की Option वाले नंबर को फिर Reply कर देना है ।
इसके बाद आपकी Jio Caller Tune Activate हो जाएगी ।


Jio Sim पर Caller Tune Deactivate कैसे करें ?

अगर आप Jio Sim से Caller Tune Deactivate करना चाहते हैं तो 56789 नंबर पर STOP लिख कर भेजें और Confirm करने के लिए 1 Reply करें ।

आपकी jio sim की Caller Tune Deactivate हो जाएगी ।




Airtel सिम पर Caller Tune Set कैसे करें ?

अगर आप Airtel Sim पर भी Free में Caller Tune Set कर सकते हैं । Airtel Sim पर आप जब चाहो Caller Tune बदल सकते हैं बिल्कुल Free में । Airtel Sim पर Jio Sim के Comparison में ज्यादा Songs की Caller Tune मिल जाती हैं ।
इसके साथ ही Airtel Sim पर एक Song के ज्यादा Parts मिल जाते हैं जबकि Jio पर सिर्फ एक ही Part होता है ।

Airtel Sim पर Caller Tune Activate करने के लिए क्या करें जानने के लिए नीचे दिए Steps Follow करें -

1). Airtel Caller Tune Activate करने के लिए सबसे पहले Wynk Music App install करें जो कि Playstore पर Availble है ।

2). अपने मनपसंद का Song search करें और Play करें ।

3). Screen पर Hello Tune का Option दिखेगा । उस  पर Click करें ।

Airtel Sim पर Caller Tune कैसे लगाएं

4). Song के जिस पार्ट को Caller Tune Set करना चाहते हैं उसको Select करें और Activate Button पर Click करके अपनी Airtel Sim पर Caller tune Set कर सकते हैं ।

Airtel Sim पर Sms से Caller Tune कैसे Set करें ?

अगर Airtel Sim पर Sms के जरिये Caller Tune Set करना है तो 543211 नम्बर पर Song का नाम लिख कर भेजें ।


Airtel Sim पर Caller Tune बंद (Deactivate) कैसे करें ?

अगर Airtel Sim पर Caller Tune को Deactivate करना चाहते हैं तो 543211 नम्बर पर STOP लिख कर sms Sent कर दें । उसके बाद 1 Reply करें । आपकी Airtel Sim की Caller Tune Deactivate हो जाएगी ।

तो आपको समझ आ गया होगा कि Jio Sim और Airtel Sim पर Caller Tune कैसे लगाएं और Jio और Airtel Sim से caller Tune कैसे हटाएँ ।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर बताएं ।